नेपाल से कॉस्मेटिक सामान की तस्करी, लाखों में कीमत 

बनबसा(उत्तराखंड): नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे विदेशी सौंदर्य प्रसाधन की खेप जब्त की गई है। एसएसबी की नाका पार्टी ने आरोपी नेपाली युवक को गिरफ्तार कर सामान समेत कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। ज्ञातव्य है कि इन दिनों एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट एलपी उपाध्याय ने भारत-नेपाल सीमा पर जवानों को सघन पेट्रोलिंग और चेकिंग के निर्देश दिए हैं। एसएसबी की धनुषपुल स्थित डी कंपनी के कमांडर हरदत्त सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप चंद, कांस्टेबल सूरज पाल, अजीत, देवेंद्र यादव, रंजीत सिंह, मन्नू कुमार सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे।

एसएसबी जवान पिलर संख्या 808/10 के पास पहुंचे तो उन्हें एक व्यक्ति साइकिल पर नेपाल से आता दिखाई दिया। जैसे ही साइकिल सवार व्यक्ति भारतीय सीमा पर पहुंचा, एसएसबी जवानों ने उसे घेर लिया। साइकिल पर रखे गत्ते के डिब्बों में एसएसबी के जवानों को बड़ी मात्रा में विदेशी सौंदर्य प्रसाधन मिला। एसएसबी कमांडर ने बताया कि तस्करी के सामान के साथ पकड़ा गया युवक नेपाल निवासी भुवन है। आरोपी युवक को साइकिल और सौंदर्य प्रसाधन के साथ खटीमा कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए माल की कीमत करीब आठ रुपये आंकी गई है।

Advertisement