ड्रग विभाग का सीएमओ दफ्तर में छापा, सैंपल भरे

लखनऊ: अकसर दवा दुकानों पर छापा मारते दिखने वाले फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए)विभाग ने चीफ मेडीकल ऑफिसर(सीएमओ) दफ्तर के मुख्य दवा स्टोर पर छापा मारा। ड्रग अधिकारियों को यहां घोर खामियां मिली। विभाग को सूचना थी कि बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामॉल सिरप में अल्कोहल की अधिक मात्रा है। टीम ने दवा को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।

टीम सदस्यों के मुताबिक, दवा की सप्लाई कर रहे कंपनी के संचालक को पूछताछ के लिए एफएसडीए कार्यालय बुलाया गया है। खोट पाए जाने पर फार्मा कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एफएसडीए की टीम ने दोपहर के वक्त रेडक्रॉस स्थित सीएमओ दवा स्टोर में छापा मारा। टीम को दवा के रखरखाव में भी गड़बड़ी मिली। बरामदे में दवाएं खुले में पड़ी नजर आई। दवाओं की देखरेख के लिए कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं था। ड्रग इंस्पेक्टर रमाशंकर ने बताया कि पैरासिटामॉल में 12 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा होनी चाहिए, लेकिन यहां की दवा में अल्कोहल की मात्रा इससे ज्यादा होने की शिकायत थी।

Advertisement