प्राइवेट स्कूलों में नजर आएंगे इमरजेंसी हेल्थ वार्ड!

गुरुग्राम: हरियाणा के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रबंधन अब स्कूलों में इमरजेंसी हेल्थ वार्ड स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा के चलते मेडिकल सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है। गुरुग्राम (गुडग़ांव) के प्राइवेट स्कूल सिविल हॉस्पिटल को बाकायदा पत्र लिखकर वहां की मेडिकल सुविधाओं की जानकारी जुटा रहे हैं।

अस्पताल के आपातकालीन प्रभारी डॉ. पवन चौधरी के मुताबिक, दो दिन पहले एक निजी स्कूल ने पत्र जारी कर अस्पताल प्रबंधन से यहां की इमरजेंसी व्यवस्था की जानकारी मांगी है। पत्र में पूछा गया है कि अगर उनके स्कूल में किसी बच्चे की तबीयत बिगड़ती है तो उन्हें यहां किस तरह की सेवा दी जाएगी। इसमें इमरजेंसी के उपकरणों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। डॉ. चौधरी ने कहा कि हम सभी मरीजों को बेहतर इलाज देने की कोशिश करते हैं। इसलिए जैसी सुविधा आम मरीजों को दी जाती है, वैसी सभी को दी जाएगी। कई बड़े निजी स्कूल संचालक अगले सत्र से स्कूल में इमरजेंसी मेडिकल सुविधा कक्ष स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए बाकायदा डॉक्टरों से विचार विमर्श किया जा रहा है। ऐसा हुआ तो चिकित्सकों से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक की अलग से नियुक्ति की जाएगी।

Advertisement