फार्मासिस्ट नहीं मिला तो महिलाओं ने मचाया शोर

गोरखपुर: जिला महिला अस्पताल में जब दवा काउंटर पर फार्मासिस्ट नहीं मिला तो दवा लेने पहुंची महिलाओं ने मारे परेशानी के खूब हल्ला किया। जब काफी देर खड़े रहने के बावजूद दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं हुआ तो प्रबंधन को जोरदार ढंग से कोसने का सिलसिल शुरू हो गया। जिला महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. डीके सोनकर के मुताबिक, लापरवाही की खबर मिलने पर तत्काल मरीजों को स्टोर से दवाएं उपलब्ध कराई गईं। फार्मासिस्ट के ड्यूटी से गायब रहने की जांच कराई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, जिला महिला अस्पताल में जैसे ही ओपीडी शुरू हुई तो महिलाएं दवाओं की पर्ची लेकर दवा काउंटर पर पहुंचने लगी लेकिन फर्मासिस्ट काउंटर बंद कर गायब मिला। इसके चलते दो घंटे तक महिलाएं दवा के लिए लाइन में खड़ी रहीं। इंतजार करते हुए काफी देर खड़ा होना पड़ा तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। एसआईसी को हंगामे की जानकारी मिलते ही तत्काल ड्रग स्टोर से दवा वितरण शुरू कराया गया।

Advertisement