हरियाणा आयुर्वेद के फ्रांस में जलवे

फरीदाबाद (हरियाणा): फ्रांंसीसी छात्रों का एक दल स्थानीय जीवा आयुर्वेद संस्थान में आयुर्वेद की शिक्षा ले रहा है। दो सप्ताह के लिए भारत आए इस दल में कुल 16 फ्रांंसीसी छात्र हैं। ये सभी छात्र ‘एडवांस आयुर्वेदिक काउंसलर’ कोर्स करने आए हैं। जीवा आयुर्वेद संस्थान के निदेशक डॉ. प्रताप चौहान ने बताया कि इन छात्रों को कोर्स के दौरान उनकी शारीरिक एवं प्रकृति (वात, पित्त और कफ) के अनुसार भोजन करना सिखाया जाएगा। ये छात्र आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का अवलोकन करने के लिए जीवा मेडिकल रिसर्च सेंटर (जीवा ग्राम) भी जाएंगे।

उन्हें व्यायाम के महत्व तथा दिनचर्या के नियमों के बारे में बताया जाएगा। छात्रों को अस्थमा, अर्थराइटिस, रक्तचाप, श्वांस संबंधी रोग, मोटापा तथा बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित आयुर्वेदिक ज्ञान भी दिया जाएगा। इस दौरान स्कूल की उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान, योगाचार्य हरीश मोहन, डॉ. केशव, प्रोग्राम हेड काजल चौहान, संयोजक शगुन मेहन्दीरत्ता, अनिल तनेजा आदि मौजूद थे।

Advertisement