भारी मात्रा में कोडिन सिरप जब्त

जांजगीर (छत्तीसगढ़)। पुलिस ने भारी मात्रा में कोडिन सिरप जब्त की है। आरोपी युवक के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जैजैपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कांशीगढ़ निवासी संजय बंजारे किसी काम से बेलकर्री आया है। उसके पास बड़ी मात्रा में कोडिन रेस्कॉफ सिरप है। इसे खपाने के लिए वह अपने गांव जा रहा है।

पुलिस ने तत्काल मौकास्थल पर जाकर संजय बंजारे को दबोच लिया। उसके बैग से 114 सीसी कोरेक्स सिरप निकला। आरोपी के पास से जब्त सिरप की कीमत तकरीबन 13 हजार 680 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी कब्जे में लेकर उसके खिलाफ धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि लोग अब नशे के रूप में कोडिन सिरप का इस्तेमाल करने लगे हैं। यह सिरप बिना डॉक्टर की पर्ची के देना कानूनन जुर्म है, लेकिन दवा स्टोर में यह आसानी से बिना पर्ची के मिल जाता है। इस कारण लोग इसे नशे के रूप में अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सबकुछ जानकर भी अनजान बना बैठा है।

Advertisement