अब यह दवा मिलेगी बिल्कुल फ्री

जयपुर: प्रदेश में 8 फरवरी को ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्तिदिवस’ पर 1 से 19 साल तक की उम्र के 2 करोड़ 41 लाख बच्चों को कृमि संक्रमण की दवा मुफ्त दी जाएगी। दवा सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलेगी। प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) वीनू गुप्ता के अनुसार, एल्बेंडाजोल नामक इस दवा की आपूर्ति एवं प्रशिक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निदेशक (आरसीएच) डॉ. एस.एम. मित्तल ने बताया कि निजी स्कूलों में पढऩे वाले 10 लाख प्री-प्राईमरी वाले बच्चों को भी कृमि नाशक खुराक मिलेगी। शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, पीएचईडी, अल्पसंख्यक, स्वच्छ भारत मिशन, विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय आदि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सहयोगी रहेंगे।

Advertisement