रिटेल कैमिस्ट और ड्रग विभाग आमने-सामने

अलीगढ़: अलीगढ़ रिटेलर्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक का संचालन करते हुए उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर महीने में रिटेलर्स कैमिस्टों के ड्रग लाइसेंस का नवीनीकरण होना है। भारत सरकार ने 27 अक्टूबर 2017 को लाइसेंस अथॉरिटी मंडलायुक्त औषधि (विक्रय) द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 एंड 1945 को संशोधित कर नया आदेश जारी किया है। इसमें रिन्युवल शब्द हटाकर उसकी जगह रिटेंशन शब्द को स्थापित करते हुए संशोधन के आधार पर नवीनीकरण का आदेश जारी किया गया है, लेकिन इस आदेश के तहत अभी तक केवल पोर्टल शुरू किया गया है। दवा व्यापारी आफिसों के चक्कर लगाकर परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि कैमिस्टों को भ्रमित कर पुराने तरीके से ही रिन्यूवल कराने के लिए कहा जा रहा है। इससे शासन की मंशा ठीक नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि दवा विके्रताओं को मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। बैठक की अध्यक्ष्ता अनुराग गुप्ता ने की। बैठक में रिटेलर्स केमिस्टों ने औषधि विभाग द्वारा भ्रमित कर परेशान करने पर कड़ा एतराज जताया। एसोसिएशन ने कहा कि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो कैमिस्ट सडक़ पर उतरकर विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में सतेंद्र सारस्वत, राकेश शर्मा, रमेश रावत, अनिल गौड़, शिव नंदन, प्रवीन वाष्र्णेय, उमाशंकर गुप्ता, सुभाष कुमार, ललित पाठक आदि मौजूद रहे।

Advertisement