हेल्थ पर पैसा खर्च करने में अमेरिका से बहुत पीछे भारत

नई दिल्ली: लोकसभा में राजू शेट्टी, हरिओम राठौड़ तथा कुछ अन्य सदस्यों के सवाल पर लिखित उत्तर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पिछले तीन वर्षों में स्वास्थ्य पर खर्च का ब्यौरा पेश किया। सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर पिछले तीन वर्षों में देश की कुल जीडीपी की 1.2 प्रतिशत से लेकर 1.5 प्रतिशत तक की राशि खर्च की गई। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2016-17 में जीडीपी का 1.5 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च हुआ।

इसी तरह वर्ष 2015-16 में 1.4 प्रतिशत और वर्ष 2014-15 में 1.2 प्रतिशत राशि स्वास्थ्य पर खर्च हुई। उन्होंने दुनिया के कुछ प्रमुख देशों से जुड़े आंकड़े भी सदन के सामने रखे। इन आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 में अमेरिका ने अपनी जीडीपी का 17.43 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च किया। इसी अवधि में जापान ने जीडीपी का 10.90 प्रतिशत और फ्रांस ने 11.67 प्रतिशत और चीन ने 5.88 प्रतिशत खर्च किया।

Advertisement