भ्रूण लिंग जांच कराने पर सरपंच गिरफ्तार

कैथल। गांव मलिकपुर समाणा का सरपंच धर्मपाल सिंह भ्रूण लिंग जांच करवाने के आरोप में पकड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सरपंच कमीशन लेकर गर्भ में भ्रूण की लिंग जांच करवाने का अवैध कार्य भी करता है। विभाग की टीम ने एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर सरपंच के पास भेजा। वह 24 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच कराने को तैयार हो गया और महिला को गांव अजीमगढ़ बुलाया।

महिला ने अजीमगढ़ पहुंचकर सरपंच के पास फोन किया तो वह कार लेकर पहुंचा। कार में एक अन्य महिला भी बैैठी हुई थी। उसने कार इतनी तेजी से दौड़ाई कि छिपकर बैठी स्वास्थ्य विभाग की टीम की आंखों से ओझल हो गया। दो घंटे बाद सरपंच वापस पहुंचा तो टीम ने उसे काबू कर लिया। फर्जी ग्राहक बनी महिला ने बताया कि सरपंच उसे सीमा पर स्थित पंजाब के गांव छन्ना में लेकर गया था। पुलिस ने सरपंच को एक दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement