एमबीबीएस करने वालों के लिए बुरी खबर!

जयपुर। एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए बुरी खबर आती दिख रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) से जुड़े मेडिकल कॉलेज में सत्र 2018-19 से एमबीबीएस की फीस 3570 गुना तक बढ़ाने की तैयारी है।

अगर ऐसा कुछ किया जाता है कि एमबीबीएस करने वाले छात्रों को बड़ा झटका हो सकता है। खासतौर पर उन बच्चों के लिए जो गरीब और मध्य वर्गीय परिवार से आते है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा चुका है। हाल ही आयोजित बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बॉम) के सदस्यों की बैठक में तय हुआ कि इस यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस की फीस सोसायटी पैटर्न पर चल रहे कॉलेजों की फीस के बराबर होगी। अगर ऐसा हुआ तो इस यूनिवर्सिटी में 5 साल की फीस के रूप में लिए जाने वाले 14 हजार की जगह 5 लाख रुपए लिए जाएंगे। इसका साफ मतलब है कि सीधे 3570 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

आरयूएचएस के प्रवक्ता डॉ ए चौगले ने कहा है कि आरयूएचएस को मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए खुद के संसाधन जुटाने हैं। एमबीबीएस की फीस बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। फीस को सोसायटी पैटर्न पर चल रहे कॉलेज की फीस के समान करना प्रस्तावित है।

Advertisement