डॉक्टरों के लिए खुशखबरी!

पटियाला। राज्य के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी जल्द ही दूर होने वाली है। इन डॉक्टरों की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। इससे सरकारी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की लंबे समय से चली आ रही कमी को दूर किया जा सकेगा। वहीं, राजिंदरा अस्पताल में निर्माणाधीन सुपर स्टेबिलिटी सेंटर को भी नए डॉक्टर मिल जाएंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए सेहत मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की फरवरी माह में मीटिंग प्रस्तावित है। इस मीटिंग में पटियाला और अमृतसर मेडिकल कॉलेज के 60 से अधिक डॉक्टरों को प्रमोशन मिलने की संभावना है।

मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दोनों मेडिकल कॉलेजों से सभी डॉक्टरों की एसीआर लिस्ट और पब्लिकेशन मंगवाई हैं। उसके आधार पर डीपीसी प्रमोशन का फैसला करेगी। इसके बाद सरकार को केवल असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती करनी पड़ेगी। असिस्टेंट प्रोफेसर 75 फीसदी पीसीएम और 25 फीसदी डायरेक्ट कोटे से भर्ती किए जाते हैं।

Advertisement