सप्ताहभर के लिए एक ही खुराक काफी

नई दिल्ली। अब एचआइवी से ग्रस्त लोगों को रोजाना दवा लेने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। उनकी सुविधा के लिए एक ऐसा कैप्सूल तैयार किया गया है, जिसकी एक खुराक ही पूरे सप्ताह के लिए काफी है। अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार एचआइवी के वायरस से लडऩे के लिए दवा की खुराक को निश्चित समय पर लेना जरूरी होता है। इसके नियमित पालन में मरीज को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में नया कैप्सूल विकसित होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इस कैप्सूल को अमेरिका के मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है।

इस कैप्सूल को इस तरह बनाया गया है कि मरीजों को सप्ताह में केवल एक बार ही इसका सेवन करना होगा। यह दवा सप्ताह भर में धीरे-धीरे शरीर में पहुंचती जाएगी। वैज्ञानिकों के अनुसार  यह कैप्सूल न केवल एचआइवी के उपचार में मददगार है, बल्कि यह एचआइवी से संक्रमित होने का खतरा होने पर भी लिया जा सकता है। शोधकर्ता एवं ब्रिघम एंड वीमेंस हॉस्पिटल में बॉयोमेडिकल इंजीनियर जियोवान्नी त्रावेरसो ने बताया कि समय पर दवा की खुराक न लेना एचआइवी के उपचार और रोकथाम में सबसे बड़ी बाधा है। इस कैप्सूल से इस बाधा को दूर करने में काफी मदद मिलेगी। इस कैप्सूल की बनावट छह कोनों वाले एक सितारे की तरह है। इन कोनों में दवा भरकर इन्हें अंदर की ओर मोड़ कर बंद किया जा सकता है।

Advertisement