मैजिक मशरूम ड्रग्स के साथ तीन युवक गिरफ्तार 

कोलकाता। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अत्याधुनिक नशीले पदार्थ मैजिक मशरूम समेत तीन युवक गिरफ्तार किए हैं। ड्रग्स तस्करी के धंधे से जुड़े तीनों युवा बड़े घरानों से ताल्लुक रखते हैं। नारकोटिक्स अधिकारियों ने आरोपी युवाओं के नाम दीप चक्रवर्ती, विवेक शर्मा और ऋषभ शर्मा बताये हैं। इनमें से दीप एक मशहूर शेफ का बेटा है। उसके पास से 2.59 ग्राम मैजिक मशरूम, 13.5 ग्राम एमजीएमए, 9 एमडीएमए टैबलेट और 20 ब्लॉट जब्त किए हैं। दीप पेशे से डीजे भी है। विवेक एवं ऋषभ मैनेजमेंट के छात्र हैं। ब्यूरो के कोलकाता जोनल यूनिट के डायरेक्टर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार पूर्वी भारत में मैजिक मशरूम को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने न्यू अलीपुर पेट्रोल पंप के निकट स्थित विवेक शर्मा के घर पर छापामारी की।
घर की तलाशी लेने पर नारकोटिक्स अधिकारियों को वहां से 2.59 ग्राम मैजिक मशरूम सहित अन्य ड्रग्स मिले। विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान विवेक ने बताया कि बीबीए की पढ़ाई के बाद वह अपने चचेरे भाई ऋषभ के साथ ड्रग्स तस्करी के धंधे में जुड़ गया था। नाइट क्लबों में मैजिक मशरूम ड्रग्स सप्लाई करने के लिए ऋषभ और विवेक ने डीजे दीप चक्रवर्ती के साथ दोस्ती की थी। वे लोग दीप के माध्यम से शहर के विभिन्न कॉलेज स्टूडेंट, नाइट क्लब सहित रेव पार्टी में भी ड्रग्स सप्लाई करते थे। ये लोग खासतौर पर नीदरलैंड से मैजिक मशरूम ड्रग्स मंगवाते थे। ड्रग्स की खरीद बिट कॉयन के माध्यम से ही की जाती थी। नारकोटिक्स अधिकारियों के अनुसार मार्केट में नया होने के कारण मशरूम ड्रग्स का क्रेज महानगर के युवाओं में तेजी बढ़ रहा है।
Advertisement