दवा घोटाला – स्वास्थ्य विभाग ने किए तबादले

अंबाला। हरियाणा में दवा घोटाले का मामला प्रदेश की राजनीति में छा गया है। इसको लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने आ चुके है। दवा घोटाले के आरोप के तुरंत बाद हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने में तबादले किए जा रहे है।

एक आदेश के मुताबिक, कई जिलों के सिविल सर्जन बदलने की सूचना है। हरियाणा सरकार ने अभी तक 5 सिविल सर्जन के तबादले कर दिए है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगे भी इस तरह के तबादले हो सकते है।

आपको बता दें कि इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने खुलासा किया है कि आरटीई में एनएचएम के तहत सभी जिलों से दवा व अन्य उपकरणों की खरीद संबंधी सूचना मांगी थी। जिसमें सामने आया है कि 5 जिलों में दवा, जांच उपकरण नियमों की अवहेलना करते हुए पांच गुना तक रेट पर खरीदे गए हैं। इसमें 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हुआ। जबकि 17 जिलों ने जानकारी छिपाई है।

Advertisement