बस यात्री के बैग में मिलीं ड्रग्स

राजपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बस को रुकवा कर यात्री के बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नशीली सिरप व टैबलेट्स मिले। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर नशीली दवाइयां जब्त कर लीं गई हैं। आरोपी युवक झारखंड से बस में बैठकर अंबिकापुर आ रहा था। हैरानी की बात ये है कि आरोपी युवक कथित रूप से अपने आप को पत्रकार बता रहा था। पुलिस ने उसकी आईडी भी जब्त कर ली है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता थाना प्रभारी को सूचना मिली कि गढ़वा झारखंड से रायपुर चलने वाली दुबे बस क्रमांक सीजी 05 सी 0282 में अंबिकापुर मायापुर चांदनी चौक निवासी विकास कश्यप एक काले रंग के बैग में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं अंबिकापुर बेचने के लिए ला रहा है। इस पर पस्ता पुलिस ने थाने के सामने घेराबंदी कर दुबे बस को रुकवा कर जांच की। जांच में युवक विकास के बैग में 190 नग प्रतिबंधित कफ सिरप व 26 पत्ते अल्प्रासेफ टेबलेट जब्त किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जब्त नशीली दवाओं की कीमत लगभग 21 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड-बिहार से नशीला कफ सिरप व दवाएं लाकर बलरामपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, बिश्रामपुर व कोरिया में बेचता था। 55 रुपए कफ सिरप को 110 रुपए में बेचकर मुनाफा कमाता था। वहीं, आरोपी से जब्त आईडी में यह बात सामने आई कि वह कुछ अखबारों का ब्यूरो चीफ भी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisement