डायबिटीज के मरीजों को फायदा देगी यह दवा

गड़बड़ी
रांची। एसजीएलटी-टू इंह्विटर दवा डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। इस दवा के सेवन से हार्ट व किडनी को भी सुरक्षा मिलती है। यह कहना है रिसर्च सोसाइटी ऑफ स्टडीज ऑफ डायबिटीज इन इंडिया के चेयरमैन डॉ. एनके सिंह का। वे यहां संस्था के सेमिनार में बोल रहे थे। इस मौके पर डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. विनय कुमार ढांढनिया ने कहा कि हार्ट अटैक व हार्ट सर्जरी के मरीज को एसजीएलटी-टू इंह्विटर दवा लेने पर उसे दोबारा इस समस्या की संभावना कम होती है।
यह दवा भले ही महंगी है लेकिन शुगर लेवल, किडनी, बीपी के अलावा वजन को भी कम करती है। उन्होंने सलाह दी कि डॉक्टरों को इस दवा का इस्तेमाल संभल कर करना चाहिए। बीकोलाई से पीडि़त मरीज, किडनी के मरीज जिसका इजीएफआर 60 से कम हो व लो बीपी के मरीजों को नहीं देनी चाहिए, क्योंकि दवा का दुष्प्रभाव भी पड़ता है। कार्यक्रम में इंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ. अंकित श्रीवास्तव, डॉ. अजय छाबड़ा व डॉ. नूपुर ने भी एसजीएलटी-टू इंह्विटर दवा के उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके  पर डॉ. एसके पॉल, डॉ. एमके रॉय, डॉ. वीके जगनानी, डॉ. आशुतोष, डॉ. अनूपा प्रसाद सहित कई डॉक्टर मौजूद थे।
Advertisement