बैलेट से होंगे महाराष्ट्र फार्मेसी काउंसिल के चुनाव

मुम्बई। महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी काउंसिल के चुनाव जुलाई 2018 में होने निश्चित हुए हैं। अभी तक बैलेट डाक से फार्मासिस्टों को भेजे जाते थे, जिसमें उम्मीदवार पैसे व रसूख के बल पर डाकघर से ही बैलेट हथिया लेते थे। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार के निकटस्थ दवा व्यवसाई फार्मासिस्ट राकेश जैन ने मुख्यमंत्री फडऩवीस को फार्मेसी काउंसिल के चुनावों में धांधली रोकने के लिए फार्मासिस्ट की निजी तौर पर उपस्थिति अनिवार्य करते हुए जिला स्तर पर बैलेट को बॉक्स में डालने का प्रावधान अनिवार्य करने की लिखित स्वीकृति ले ली।

इससे अब फर्जी मतपत्रों की पोस्ट ऑफिस से ही छीना-झपटी पर पूर्णतया रोक लग गई है। निकट भविष्य में अन्य राज्यों में भी फार्मेसी काउंसिल के चुनावों में जिला स्तर पर बैलेट को बॉक्स में डालने की नीति पर अनुसरण किया जाएगा।

Advertisement