ड्राई आंखों के इलाज की नई दवा

जालंधर। नैशनल आई इंस्टीट्यूट (NEI) ने अध्ययन कर सूखी आंखों के इलाज के लिए नई दवा का पता लगाया है। PLACEBO नामक यह सप्लीमेंट ड्राई आंखों का इलाज करने में काफी कारगर साबित होगा। बता दें कि ज्यादातर डॉक्टर ड्राई आंखों के इलाज में मरीज को OMEGA- & FATTY एसिड वाली दवा देते हैं। अब दवाओं के एक की बजाय दो विकल्प होने से डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी। नैशनल आई इंस्टीट्यूट ने इस शोध में 535 लोगों को शामिल किया और छह माह की समयावधि में पूरा किया गया। इसमें दो ग्रुप्स बनाए गए।

पहले ग्रुप में 349 लोगों को प्रतिदिन मछली से तैयार किए गए 3 ग्राम OMEGA- & FATTY  एसिड वाले 5 कैप्सूल दिए गए। इतनी मात्रा ड्राई आइज का इलाज करने के लिए सबसे ज्यादा मानी जाती है। वहीं, PLACEBO गु्रप में 186 लोगों को शामिल किया गया। इन्हें 5 ग्राम रोजाना ऑलिव ऑयल से बनाए गए कैप्सूल दिए गए। इसके बाद दोनों ग्रुप्स पर टेस्ट करने के बाद काफी इम्प्रूवमेंट देखी गई जिससे यह बात सिद्ध हुई कि PLACEBO सप्लीमेंट से भी सूखी हुई आंखों में सुधार हो सकता है।

Advertisement