फार्मा कंपनी पर खड़े हुए सवाल

जयपुर। एक विदेशी दवा फार्मा कंपनी पर आरोप लगा है कि उसने जानवरों के बजाए इंसानों पर अपनी दवाई का टेस्ट किया है। इस टेस्ट के कारण 21 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिन्हें जयपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एक पीड़ित ने बताया कि चुरु जिला स्थित उनके गांव बिदासर के 21 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

उसने आरोप लगाया कि फार्मा कंपनी ने उन्हें प्रस्ताव दिया था कि अगर वे यह दवाई लेंगे तो उन्हें प्रतिदिन का 500 रुपए दिया जाएगा। उन लोगों ने दवाई ले ली, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगडऩे पर उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस मामले की शिकायत दी गई। वहीं, इस मामले को राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement