एम्स के डॉक्टर स्ट्राइक पर

नई दिल्ली। एम्स के डॉक्टर आज हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टरों ने ओपीडी ठप करने की भी धमकी दी है। बताया गया है कि एम्स के आरपी सेंटर में बुधवार सुबह राउंड पर आए आरपी सेंटर के चीफ डॉ. अतुल कुमार ने एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को मरीज का समय पर एग्जामिनेशन न करवाने पर थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने डायरेक्टर ऑफिस के बाहर नारेबाजी की और स्ट्राइक पर चले गए। उन्होंने एम्स डायरेक्टर डॉ.रणदीप गुलेरिया के सामने यह डिमांड भी रखी कि आरपी सेंटर के चीफ प्रो अतुल कुमार को उनके पद से हटा दिया जाए। लेकिन मांग पूरी नहीं होते देख एम्स आरडीए ने शामकरीब छह बजे अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।

इस दौरान केवल इमरजेंसी सर्विसेज चालू रही। आरोप है कि जिस रेजिडेंट डॉक्टर को मरीजों और पूरे स्टाफ के सामने थप्पड़ मारा गया था, वह डिप्रेशन में होने के कारण बगैर किसी शिकायत के अपने घर छुट्टी पर चला गया है। आरोप है कि इससे पहले भी प्रो. अतुल कुमार पर सेक्सुअल हरासमेंट और मिसबिहेव के आरोप लग चुके हैं। इस मामले में एम्स आरडीए के एक्स प्रेजिडेंट डॉ. विजय कुमार का कहना है कि ट्रेनिंग के नाम पर इस तरह का टॉर्चर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेजिडेंट डॉक्टर्स को यदि खुद की सुरक्षा करनी है तो उन्हें सिर पर हेल्मेट लगाकर काम करना होगा। इनकी मांग है कि जब तक एडमिनिस्ट्रेशन कार्रवाई नहीं करेगा कोई भी रेजिडेंट डॉक्टर काम पर नहीं लौटेगा। ऐसे में शुक्रवार भी ओपीडी नहीं चलेगी और इसके लिए लिए एम्स प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Advertisement