दवा दुकानदारों को नोटिस, मांगा जवाब

मीरजापुर। मीरजापुर मंडल के सहायक औषधि आयुक्त अतुल कुमार ने अनियमितता मिलने पर सोनभद्र में संचालित पांच दवा दुकानदारों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। सहायक आयुक्त के निर्देश पर सोनभद्र के ड्रग इंस्पेक्टर ने जिले के विभिन्न अंचलों में दवा की दुकानों की जांच की थी। इसमें घोरावल राबर्टसगंज मार्ग पर स्थित रिद्धि मेडिकल व आनंद मेडिकल स्टोर माधवपुर में आशुतोष मेडिकल स्टोर, मधुपुर में शशांक मेडिकल स्टोर औत सलखन स्थित जायसवाल मेडिकल स्टोर में कई तरह की गड़बडिय़ां मिली थी। इनके पास न तो दवा बिक्री के कैशमेमो और न ही दवा खरीद के बिल वाउचर थे।
दवाइयां भी दुकान में जमीन पर रखी मिली थी। ड्रग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट को औषधि आयुक्त ने गंभीरता से लेने के बाद दवा की उक्त लाइसेंसियों को नोटिस जारी की है। औषधि सहायक आयुक्त का कहना है कि दुकानदारों की तरफ से समुचित जवाब एक सप्ताह के अंदर नहीं मिलता है तो इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सहायक आयुक्त द्वारा एक माह के दौरान अनियमितता के आरोप में मंडल की डेढ़ दर्जन दवा की दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।
Advertisement