डेंगू-मलेरिया के संदिग्ध मरीजों की होगी फ्री जांच 

लुधियाना। पंजाब के 33 सरकारी अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के संदिग्ध मरीजों की मुफ्त जांच होगी। इससे पहले तक 27 अस्पतालों में ही ये सुविधा मिल रही थी।
सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर स्टेट टास्क फोर्स की मीटिंग में बताया कि अब डेरा बस्सी, फगवाड़ा, खन्ना, नाभा, मलोट और भुंगा के सब डिवीजनल अस्पतालों में भी ये सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी गंभीर बमीरियों से बचाव के लिए ठोस प्रयास कर रही है। डेंगू का इलाज पहले से ही सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री किया जा रहा है।
Advertisement