हाइड्रोसिल के रोगियों का फ्री इलाज

रांची। राज्य सरकार ने हाइड्रोसिल के मरीजों का मुफ्त इलाज करने की योजना बनाई है। राज्य में हाइड्रोसिल के 40 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि होने पर सरकार ने यह कदम उठाया है। योजना के अनुसार कैंप लगाकर मरीजों का फ्री आप्रेेशन किया जा रहा है। साथ ही, मरीजों को आने-जाने का खर्च और दवाएं भी सरकार की ओर से दी जाएंगी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हर वर्ष दो साल से अधिक उम्र के लोगों को फाइलेरिया का डोज दिया जाता है। इसी दौरान लोगों की स्क्रीनिंग कर हाइड्रोसिल के मरीजों की पहचान करते हुए उनका आपरेशन किया जाना है। ऐसे में स्क्रीनिंग के दौरान केवल रांची में 516 मरीजों की पहचान हुई है, जिनका आपरेशन सर्जरी के बेस्ट डॉक्टर्स करेंगे।
हाइड्रोसिल के मरीजों का ऑपरेशन किसी भी हॉस्पिटल में हो सकता है। प्राइवेट हास्पिटलों में आपरेशन के लिए पांच हजार रुपए से अधिक का खर्च आता है, जबकि डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में यह आपरेशन फ्री में किया जाएगा। वहीं डॉक्टरों को उनकी फीस, नर्स और वार्ड ब्वाय का खर्च के साथ ही दवा और आने-जाने का खर्च भी स्वास्थ्य विभाग ही वहन करेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे ने बताया कि हम स्वस्थ समाज के लिए काम कर रहे हैं। मरीजों का आप्रेेशन कैंप लगाकर किया जाएगा ताकि मरीजों को हास्पिटल आने में कोई परेशानी न हो। सबसे अच्छी बात है कि 12 घंटे में ही मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी।
Advertisement