उत्तराखंड से आ रहीं अमानक दवाइयां

मुरादाबाद। क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर अमानक दवाइयों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैै। माना जा रहा है कि इन दवाइयों की सप्लाई पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से हो रही है। दरअसल, वहां दो सौ कंपनियों में अमानक दवाइयां मिलने पर ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इस पर ड्रग कंट्रोलर ने ड्रग इंस्पेक्टरों को दवाइयों पर निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों की दवाइयां मुरादाबाद में सप्लाई होती थी। यही कारण है कि ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिया है कि उत्तराखंड की फैक्ट्रियों में बनी दवाइयों पर निगरानी रखे।
दवाइयों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजें। ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया के आदेश पर उत्तराखंड की फैक्ट्रियों से मुरादाबाद को सप्लाई होने वाली दवाइयों पर नजर रखी जा रही है। दवाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उधर, आइएमए की अध्यक्ष डॉ. बबीता गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक रोगी के इलाज के लिए दवा की खुराक तय होती है। निर्धारित मात्रा में दवाई का प्रयोग किए बिना रोगी ठीक नहीं हो सकता है। कई बार कम मात्रा में दवा खाने से रोगी की बीमारी जटिल हो जाती है। सरकार को चाहिए कि दवाइयों की जांच करने के बाद ही फैक्ट्री से दवा को बाजार में आने दिया। जाए।
Advertisement