मैक्स अस्पताल की लापरवाही से गई बच्ची की जान 

गुरुग्राम। दिल्ली के बाद अब गुड़गांव स्थित मैक्स अस्पताल में लापरवाही के चलते मरीज की मौत का मामला सामने आया है। सुशांत लोक-1 स्थित अस्पताल में 2 साल की बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण ही उनकी बच्ची की मौत हुई है। हंगामे की सूचना मिलते ही सेक्टर- 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। मूल रूप से पलवल निवासी महिला निशा के अनुसार उनकी 2 वर्षीय बेटी पियोना राजा को बुखार हो गया था।
उन्होंने 4 मई को उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत खराब होने की बात कहकर आई.सी.यू. में शिफ्ट कर दिया। उसके बाद भी हालत में सुधार न आने पर बच्ची को वैंटीलेटर पर रखा गया, जहां उसका डायलिसिज शुरू किया गया। रात के समय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बिल को लेकर हुए समझौते के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement