मेडिकल स्टोर पर छापामारी

ऐलनाबाद (सिरसा)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के गगन मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। इसके संचालक पुरुषोतम दास पुत्र किशोर चन्द से नशे की 1180 गोलियां ट्रामाडोल बरामद की। गौरतलब है कि ऐसी गोलियां रखना व बेचना प्रतिबंधित है और हाल ही में ऐसी दवाओं के अवैध भंडारण को भारत के राजपत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में लाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुराना ममेरा रोड स्थित बालाजी हेल्थ केयर नामक क्लीनिक पर भी छापामारी की। यहां जांच में पता चला कि इस क्लीनिक को काफी समय से तोला राम उर्फ विजय कुमार नामक व्यक्ति कथित रूप से डॉक्टर के रूप में चला रहा था।
उसके पास चिकित्सा संबंधी कोई लाइसेंस नहीं था। वह अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख उक्त कथित डॉक्टर मौके से फरार हो गया। टीम ने उसके क्लीनिक से 30 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां बरामद की। टीम का नेतृत्व एफडीए विभाग सिरसा केड्रग इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने किया व उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ हरप्रीत कौर भी साथ थी। पुलिस उपरोक्त दोनों मामलों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
Advertisement