सेहत विभाग ने पकड़ी 82 लाख की अंडर बिलिंग दवाइयां

लुधियाना। सेहत विभाग ने देर शाम ट्रांसपोर्ट नगर में दो ट्रांसपोर्टर्स पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप से पहुंचाई गई दवाइयां जब्त कीं। यह दवाइयां हिमाचल व हरियाणा से ट्रांसपोर्ट के जरिए लुधियाना पहुंची थीं। छापेमारी में सेहत विभाग की टीम ने 82 लाख रुपये की दवाइयां सीज कर दी और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। दरअसल, सेहत विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में दिलखुश व एसके ट्रांसपोर्ट के गोदाम में अंडर बिलिंग कर दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। सूचना के बाद सेहत विभाग की टीम ने जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की। दिनेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हिमाचल व हरियाणा से कुछ दवाइयां दो नंबर में पहुंचाई जा रही हैं।
जब सूचना के आधार पर छापेमारी की तो दिलखुश ट्रांसपोर्टर के गोदाम से 2.68 लाख गोलियां पकड़ी गई। इनकी कीमत 40.20 लाख रुपये है। वहीं, एसके ट्रांसपोर्ट के गोदाम में 4 लाख 35 हजार 400 गोलियां मिलीं, जिसकी कीमत 36 लाख 50 हजार 640 रुपये आंकी गई। दिनेश गुप्ता ने बताया कि पिंडी गली में एपी फर्म पर भी छापेमारी की गई। जहां से 67925 गोलियां बरामद की गई। इनकी कीमत 5 लाख 29 हजार 250 रुपये बताई जा रही है। दिनेश गुप्ता ने बताया कि यह सभी गोलियां ट्रॉमाडोल व एल्प्राजोलम की हैं। गोदाम में जो दवाइयां पड़ी थीं उनकी कीमत और बिल में भारी अंतर था। इसलिए इनको सीज किया गया है। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर रुपिंदर कौर, रूपप्रीत कौर, सुखबीर चंद व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
Advertisement