फार्मा कंपनी वॉकहार्ट को ‘कारण बताओ’ नोटिस

नई दिल्ली। भारत की बड़ी फार्मा कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर यानि डीजीसीआई ने बिना मंजूरी के भारतीय बाजार में नई दवा उतारने के आरोप में वॉकहार्ट लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
साथ ही नई दवा को बाजार से तुरंत वापस लेने को कहा है। वॉकहार्ट ने डीजीसीआई की मंजूरी के बिना फंगल इंफेक्शन के इलाज के लिए नई दवा उतारी थी। डीजीसीआई ने वॉकहार्ट पर बिना मंजूरी के इट्रावर्क टी दवा को बाजार में उतारने का आरोप लगाया है। डीजीसीआई ने इट्रावर्क को तुरंत बाजार से वापस लेने को कहा है। हालांकि इस मसले पर जब वॉकहार्ट से संपर्क किया गया तो कंपनी ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया।
Advertisement