जी लैबोरेट्रीज के सीएमडी राजीव मुकुल को मिला गौरव सम्मान

करनाल । पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री स. अमरेंद्र सिंह ने उद्यमियों को अलग-अलग क्षेत्रों में किए उल्लेखनीय कार्यों पर उत्साहवर्धन करने के लिए अपने हाथों से सम्मानित किया। इनमें हरियाणा के करनाल में जीटी रोड पर स्थित मुख्यालय वाली जी लेबोरेट्रीज के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव मुकुल को गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि एक उद्यमी कई परिवारों को रोजगार देता है। विशेष तौर पर दवा व्यवसाय का महत्व अत्यंत संवेदनशील होता है और राजीव मुकुल ने समाज में इस पावन पेशे को अपना कर जहां स्वयं नेक राह पर चलना शुरू किया, वहीं हजारों परिवारों की रोजी-रोटी का रास्ता भी निकाल लिया।
नेक राह पर चलते दूसरों के लिए उदाहरण बनना कोई आसान बात नहीं, वो भी दवा निर्माण कार्य में जिससे लाखों करोड़ों लोगों को जीवनदान भी मिलता है। इसके लिए राजीव को गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजीव मुकुल सफलता की और इबारतें लिखेंगे ताकि समाज के लिए और अच्छे काम करते हुए और बड़े मंच से सम्मान प्राप्त करने के हकदार बन सकें।
Advertisement