भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन-दवाइयां जब्त

सहारनपुर। ड्रग्स विभाग और जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और दवाइयां जब्त की हैं। साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। नशे की यह खेप पंजाब ले जाई जा रही थी। जानकारी अनुसार ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर नशीले पदार्थों की तस्करी किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जीआरपी के साथ मिलकर प्लेटफार्म नंबर एक से दो संदिग्ध युवकों की घेराबंदी की। घेराबंदी होते देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन जीआरपी ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। टीम ने दोनों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां पकड़ीं।
पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम अमनदीप तथा अजय निवासी जड़ाला (पंजाब) बताया।  वे हरिद्वार-सहारनपुर पैसेंजर से पंजाब जाने के लिए सहारनपुर पहुंचे। दोनों पंजाब जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन रुडक़ी से लाते हैं। उन्हें वहां ये इंजेक्शन कम कीमत में मिल जाते हैं। ड्रग्स इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के अनुसार ड्रग्स अधिनियम के तहत युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस दुकान से इंजेक्शन लाए जा रहे हैं।
Advertisement