प्रिंटिंग प्रेस में ब्रांडेड दवाओं के नकली रैपर जब्त  

पटना। अगमकुआं थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर तीन में पुलिस ने छापेमारी कर दवा कंपनी के नकली रैपर बरामद किए। छापेमारी से ङ्क्षप्रङ्क्षटग प्रेस में अफरा-तफरी मच गई। एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण ङ्क्षसह के अनुसार सूचना मिली थी कि बहादुरपुर हाऊङ्क्षसग कॉलोनी सेक्टर तीन में स्थित अर्चना प्रिंटिंग प्रेस में दवा कंपनी के नकली रैपर छापकर बाजार में सप्लाई किए जा रहे हैं। प्रिंटिंग प्रेस के मालिक मनोज पाठक हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। प्रेस में पहुंचने पर पुलिस ने दा के अलावा विभिन्न कंपनियों के रैपर भारी मात्रा में छपे हुए बरामद किए।
रैपरों में हीरो मोटर्स कंपनी के 2,38,392 पीस ग्रिप हैंडल, 43, 216 पीस स्टिकर, दवाओं में 43, 240 पीस बेटाडीन मलहम, 8,08,600 पीस विक्सवेपोरब, 22,160 पीस टैक्सीम, 36,300 पीस टेरामाइसीन, 39,140 पीस आई ड्रॉप के रैपर पाए गए। पुलिस ने प्रिंटिंग मशीन को सील कर दिया। प्रिंटिंग प्रेस मालिक के खिलाफ कॉपीराइट व ट्रेड मार्क का उल्लंघन करने पर धारा 419, 420, 63 कॉपीराईट एक्ट व 103,104 ट्रेड मार्क एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस सप्लाई का ऑर्डर देने वालों की खोज में जुटी है।
Advertisement