प्रतिबंधित कफ सिरप की खुलेआम बिक्री  

अररिया। स्थानीय बाजार में कोडिनयुक्त कफ सिरप की बिक्री खुलेआम की जा रही है। हालांकि इस सिरप की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद इसका कारोबार चरम पर है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश नेपाल में नशे के रूप में इस्तेमाल करने के चलते इस प्रतिबंधित कफ सिरप की मांग काफी बढ़ गई है। सीमा साथ लगने से यहां के बाजार में कफ सिरप  का कारोबार फलफूल रहा है। भले ही आए दिन एसएसबी, पुलिस एवं कस्टम विभाग कफ-सिरप को जब्त करता है। लेकिन बड़े कारोबारी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इसके चलते फारबिसगंज पुलिस ने कारोबारियों का एक खाका तैयार किया है। पुलिस ने इस दिशा में छापेमारी अभियान भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने 15 सौ बोतल कप सिरप सहित बड़ी मात्रा में नशीली दवाई जब्त की है।
Advertisement