दुकान पर रेड, प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन के 202 वॉयल जब्त 

रतनगढ़। औषधि नियंत्रण विभाग ने संगम चौराहे पर स्थित एक ऑटो मोबाइल्स की दुकान पर दबिश देकर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन दवा जब्त की।
इसके अलावा टीम ने बीकानेर रोड़ पर स्थित श्रीबीएम ऑटो मोबाइल्स की दुकान पर दबिश देकर प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन के 202 वॉयल बरामद किए। राजस्थान औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में ऑक्सीटोसिन के यह वॉयल इंजेक्शन बरामद किए गए। इनमें 16 वॉयल के सैंपल लिए तथा 186 वॉयल को सील किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया है, वहीं सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई में औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा, गौरीशंकर तथा कनिष्ठ सहायक अशोक सैनी व पुलिस बल शामिल रहा। प्रतिबंधित दवा को लेकर दुकान मालिक नारायण प्रसाद जाट के खिलाफ रतनगढ़ पुलिस थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि यह दवा गर्भपात के लिए या बच्चे के जन्म के समय काम आती है, लेकिन पशु पालक इस प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन को दुधारू पशुओं को लगाकर उनके शरीर से ज्यादा दूध लेने तथा किसान फल-सब्जियों को जल्दी पकाने के लिए करते हैं।
Advertisement