दवा की कमी से न हो किसी की मौत

रांची। किसी भी व्यक्ति की मौत दवा की कमी से नहीं होनी चाहिए। उक्त अपील डीसी जटाशंकर चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, दवा दुकानदारों व ममता वाहन संचालकों की बैठक में की। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने पर विमर्श करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर ऐसी व्यवस्था कायम करनी होगी। उन्होंने निजी क्लीनिक संचालकों को निर्देश दिया गया कि गरीब मरीजों का इलाज नैतिकता के आधार पर करें।
बैठक में डीसी ने कहा कि अस्पताल व दवा दुकानों में उपलब्ध दवा की सूची तैयार करें। इसके अलावा, 108 एंबुलेंस से मरीजों को मिलने वाली सुविधा की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि कई गरीब मरीजों को पैसे के अभाव में एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है। इससे निपटने के लिए प्रत्येक सदस्य माह में दो सौ रुपए इंधन के लिए जमा करेंगे। शव वाहन की सुविधा भी बहाल करने की मांग बैठक में की गई। ममता वाहन की सुविधा सही तरीके से मरीजों को नहीं मिलने का मामला बैठक में उठा। इस पर डीसी ने कहा कि सभी ममता वाहन चालकों को राशि का भुगतान किया जा चुका है। वे सही तरीके से योजना का लाभ दें।
Advertisement