स्वास्थ्य मंत्री विज ने किया एमआरआई मशीन का उद्घाटन

अम्बाला। स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कैंट के रामबाग स्थित रोटरी अस्पताल में करीब 5 करोड़ की लागत की एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया। बता दें कि इससे पूर्व यहां सी.टी. स्कैन मशीन का उद्घाटन भी स्वास्थ्य मंत्री विज ने ही किया था और हॉस्पिटल को 20 लाख रुपए का अनुदान दिया था। इस अवसर पर अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले नब्ज देखकर रोग का अनुमान लगाया जाता था।
वक्त बदला और अब मरीज के इलाज से पूर्व बड़े टेस्ट करवाये जाते है। अच्छे हॉस्पिटल में तब तक दवा नहीं दी जाती, जब तक सारे टेस्ट नहीं हो जाते। टेस्ट करवाने के लिए ऐसी आधुनिक मशीनों का होना जरूरी है। पहले ऐसे टेस्ट के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था। आधुनिक मशीनों के अभाव में रोगियों को यहां से चंडीगढ़ रैफर कर दिया जाता था। उन्होंने रोटरी कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना और इसे इस मुकाम तक पहुंचाने में डॉ. जयदेव की जमकर सराहना करते हुए हॉस्पिटल को 10 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की ।
Advertisement