जिम्मी जिंदल अस्पताल पर रेड में मिली ड्रग्स

फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिरसा रोड स्थित जिम्मी जिंदल अस्पताल पर छापेमारी कर यहां से 12 प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की हैंं। यह दवाइयां अम्बाला के एक मेडिकल स्टोर से मंगवाई गई थी। गौरतलब है कि क्षेत्र में डी एडिक्शन सेंटर की आड़ में अवैध दवाओं का धंधा चल रहा है। जैसे जहर ही जहर को काटता है, ठीक उसी प्रकार नशा छुड़वाने के लिए भी नशे का प्रयोग करवाया जाता है, परंतु नशा छुड़वाने के लिए सेंटर का राज्य सरकार से डी एडिक्शन सेंटर के रूप में पंजीकरण होना निहायत जरूरी होता है। स्थानीय सिविल सर्जन को जिम्मी जिंदल अस्पताल में आने वाले मरीजों को नशे व टीबी संबंधित दवाइयां मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के तहत डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान, डॉ. गिरीश, ड्रग कंट्रोलर की टीम तैयार की गई।
टीम ने जिम्मी जिंदल अस्पताल में रेड की। जांच के दौरान नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली 12 प्रकार की दवाइयां जब्त की। इनमें टीबी की दवाइयां भी शामिल थी। फिलहाल टीम ने दवाइयों को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। करीब 25 हजार गोलियां बरामद की गई है। मामले की जांच अभी जारी है। बताया गया है कि ये दवाइयां अस्पताल के संचालक डॉ. जिम्मी जिंदल अंबाला के शिवा मेडिकल से मंगातेे थे। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंबाला छावनी के औद्योगिक क्षेत्र में संबंधित थोक दवा विक्रेता के यहां दबिश दी। टीम में ड्रग कंट्रोल ऑफिसर प्रवीण चौधरी तथा सहायक राज्य औषधि नियंत्रक ललित गोयल ने जब उनसे डी एडिक्शन सेन्टरों को दी जा रही दवाइयों का पूर्ण विवरण मांगा तो कुल पांच डी एडिक्शन सेंटर में से डॉ. जिम्मी जिंदल के नाम का कोई भी ड्रग एडिक्शन सेंटर से संबंधित दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं था।
Advertisement