आयुर्वेद डॉक्टर ने भेजा 16 करोड़ का बिल, क्लीनिक सील  

भिंड (मप्र)। एक आयुर्वेद डॉक्टर ने अपने फौजी बेटे के सिर में लगी चोट का खुद इलाज किया और 16 करोड़ का बिल सेना मुख्यालय को भेज दिया। इतनी बड़ी राशि का बिल देखकर सेना के अफसर सकते में आ गए। उन्होंने तत्काल भिंड कलेक्टर डॉ. आशीष गुप्ता को पत्र भेजकर मामले की जांच के लिए कहा। भिंड सीएमएचओ ने एक जांच टीम भेजकर डॉक्टर के रौन स्थित क्लीनिक को सील कर दिया है।
बताया गया कि आयुर्वेद डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन ही क्लीनिक चला रहा था। जांच टीम को देखकर उसका कहना था कि गलती से इतनी अधिक राशि के बिल भेज दिए गए। जानकारी के अनुसार डॉ. आईएस राजावत (बीएएमएस) रौन कस्बे में आयुष हॉस्पिटल चलाते हैं। इनका बेटा सौरभ सिंह भारतीय सेना की 19 मैकेनिकल इंफेंट्री में पदस्थ है। कुछ समय पहले सौरभ के सिर में चोट लगी। उसे सिर दर्द व चक्कर आने लगे। सौरभ का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में कराने के बजाय डॉ. राजावत ने खुद शुरू कर दिया।
Advertisement