भाजपा नेता के मेडिकल स्टोर पर रेड

अमरोहा (उ.प्र.)। ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ जोया स्थित भाजपा नेता के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां से भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर मुरादाबाद ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। विभाग को सूचना मिली थी कि जिले में हाई पेन किलर और मानसिक रोगियों को दी जाने वाली दवाओं की खुलेआम बिक्री हो रही है। इन दवाओं का इस्तेमाल युवा वर्ग नशे के रूप में कर रहे हैं।
भाजपा नेता के मलिक मेडिकल स्टोर से इन दवाओं की बिक्री की शिकायत पर टीम ने दबिश दी। मेडिकल स्टोर से बिना डॉक्टर के पर्चे के प्रतिबंधित दवाएं खरीदीं की पुष्टि होने पर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। ड्रग इंस्पेक्टरों ने मेडिकल स्टोर को खंगालना शुरू किया तो 301 प्रतिबंधित इंजेक्शन और बड़ी संख्या में नशीले टेबलेट व कैप्सूल बरामद हुए। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन में पुलिस में शिकायत देकर डॉ. नागेंद्र ङ्क्षसह, फार्मासिस्ट नितिन शर्मा, शहरान, मोहम्मद मसूद, मोहम्मद शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शहरान, मोहम्मद मसूद व मोहम्मद शोएब को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। फार्मासिस्ट नितिन शर्मा व डॉ. नागेंद्र ङ्क्षसह फरार है।
Advertisement