गरीबों को मुफ्त इलाज की योजना 15 अगस्त से लागू होगी!

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संरक्षण योजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में सरकार पहली बाधा पार करने में सफल हो गई है। आधे से अधिक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवारों के लिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज योजना को लागू करने के लिए तैयार हो गए हैं। 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। फिलहाल गैर राजग शासित राज्य इस योजना से जुड़ने में हिचक दिखा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि वे भी जल्द ही इस पर हस्ताक्षर कर देंगे। यदि सब कुछ सही दिशा में आगे चला तो इस योजना को 15 अगस्त से ही लागू कर दिया जाएगा। जिन राज्यों ने इस योजना को लागू करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, हरियाणा और छत्तीसगढ़ जैसे राजग शासित राज्य शामिल हैं।
Advertisement