स्तन कैंसर से बचाएगा विटामिन डी

नई दिल्ली। शरीर में विटामिन डी की मात्रा अधिक हो तो स्तन कैंसर होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने दो अध्ययनों के आधार पर यह जानकारी दी। शोध के दौरान महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर के खतरे और सीरम 25-हाइड्रॉक्सीविटामिन डी (25 ओएच-डी) के बीच के संबंध का पता लगाया गया। 25 ओएच-डी रक्त में पाया जाने वाले विटामिन डी का प्रमुख प्रकार है। प्रतिभागियों की औसत उम्र 63 वर्ष थी। 2002 से 2017 के बीच हुए शोध के दौरान सभी के रक्त में विटामिन डी की मात्रा का ब्योरा रखा गया। वैज्ञानिकों ने पाया कि 25 ओएच-डी की मात्र 20 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर के मुकाबले 60 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर होने से स्तन कैंसर का खतरा काफी कम हो गया। प्रोफेसर सेडिक एफ गार्ललैंड ने कहा कि फिलहाल बुजुर्ग महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे और विटामिन डी के संबंध का पता लगाया गया है।
Advertisement