गलत इंजेक्शन ने ले ली मासूम की जान

प्रतापगढ़ -कुंडा (उ.प्र.)। गलत इंजेक्शन लगाए जाने से एक मासूम की जान चली गई। फतनपुर के छानापार निवासी अनीता को करीब दो माह पूर्व बेटा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण शिविर में अनीता भी अपने बच्चे को टीका लगवाने ले गई गई। आरोप है कि एएनएम उर्मिला ने जैसे ही उसे बीसीजी का टीका लगाया, अचानक बच्चे के हाथ-पैर में ऐंठन होने लगी और वह सुस्त हो गया। यह देख एएनएम ने उसे बीरापुर पीएचसी भेज दिया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ घंटे डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन देर शाम तक उसकी सेहत में सुधार नहीं होने पर उसे चिल्ड्रेन अस्पताल इलाहाबाद रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाहाबाद ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में एएनएम उर्मिला ने बताया कि शिविर में कई बच्चों को टीका लगाया गया था लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ। उस बच्चे की टीका लगाते ही अचानक हालत बिगड़ गई। इस पर उसे बीरापुर पीएचसी भेज दिया गया था। इस मामले में सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और न ही कोई शिकायत मिली है। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement