45 हजार रिश्वत लेते ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ड्रग इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर सिर्फ 45 हजार रुपए में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने के लिए तैयार था। एंटी करप्शन टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आपको बता दें कि रमेश लाल गुप्ता महोबा जिले में ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात है। बताया जा रहा है कि महोबा के ही डॉ. ऋषि चौरसिया से मेडिकल स्टोर की अनुमति के लिए घूस मांग रहा था। 45 हजार के एवज में वह मेडिकल स्टोर की परमीशन देने को कह रहा था। जिसपर ऋषि चौरसिया ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी।

एंटी करप्शन की टीम ने ड्रग इंस्पकेटर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए प्लान बनाया और ड्रग इंस्पेक्टर को होटल में बुलाया। जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर होटल पहुंचकर रुपए लिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने छापा मारते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़ लिया।

Advertisement