मेडिकल स्टोर व गोदाम पर रेड, 46.77 लाख की ड्रग्स जब्त

लुधियाना। एसटीएफ और ड्रग विभाग ने पिंडी गली में बिना बिल के दवाएं बेच रहे एक दवा विक्रेता के गोदामों पर रेड की। इस दौरान लाखों रुपये की दवाइयां जब्त कीं। इनमें एक्सपायरी और बिना बिल की दवाएं शामिल थीं। एसटीएफ एआइजी स्नेहदीप शर्मा, एसटीएफ के लुधियाना इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिंडी स्ट्रीट स्थित एपी फार्मा के मालिक प्रवीण गोयल ने अपनी दुकान व गोदामों में बिना बिल के भारी मात्रा में नशीली दवाएं व कैप्सूल रखे हैं। उन्होंने जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ड्रग्स दिनेश गुप्ता को इसकी जानकारी दी। जिन्होंने अपनी टीम के ड्रग इंस्पेक्टर लाजविंदर सिंह, रवि गुप्ता व सुखबीर चंद को भेजा, जिसके बाद टीम ने एपी फार्मा पहुंचकर सर्च की।
पुलिस ने इस दौरान एपी फार्मा, जय मां इंटरप्राइजेज की दो दुकानों व उनके गोदामों से 9 लाख 57 हजार तीन सौ 80 नशीली गोलिया व नशीले कैप्सूल बरामद किए, जिसमें काफी माल एक्सपायर हो चुका था। पुलिस के मुताबिक इन दवाओं की कीमत 46.77 लाख रुपये है। मालिक प्रवीण गोयल के पास होलसेल का लाइसेंस होने की वजह से पर्चा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन ड्रग विभाग ने उसका लाइसेंस कैंसिल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हरबंस सिंह ने बताया कि प्रवीण गोयल की कंपनी का पहले भी माल ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से पकड़ा जा चुका है, जिसमें लाखों रुपये की दवाइयां बिना बिल की थी।
Advertisement