लैब असिस्टेंट के 1200 पदों पर भर्ती, 13 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

जयपुर। राजस्थान में लैब असिस्टेंट के 1200 पदों पर भर्ती निकली है। अभ्यर्थी इसके लिए 13 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। इसमें नॉन टीएसपी और टीएसपी पद शामिल हैं। गौरतलब है कि दवा योजना में कार्यरत प्रार्थियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से लैब असिस्टेंट भर्ती 2018 में मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अधीन पिछले 6 से 7 साल से दवा योजना में हेल्पर के पद पर काम कर रहे प्रार्थियों को भी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती में सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य और क्रिमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए और ओबीसी नॉन क्रिमी लेयर वाले उम्मीदवारों को 350 रुपए का पेमेंट करना होगा। इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के लिए आवेदन की फीस 250 रुपए रखी गई है। योग्य और रूचि रखने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Advertisement