फार्मासिस्ट सस्पेंड, कर्मचारी संघ में आक्रोश

कंपाउंडर
बोकारो (झारखंड)। अस्पताल चास में एक्सपायरी डेट की दवा रखने के आरोप में सिविल सर्जन डॉ. सोवान मुर्मू ने फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया है। सिविल सर्जन की इस कार्रवाई से झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ में आक्रोश है। इसे लेकर संघ के अनुमंडलीय अस्पताल चास ईकाई की आपात बैठक राजकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में चार जुलाई को फार्मासिस्ट के निलंबन के विरोध में संघ के सभी ईकाई की बैठक बुलाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अस्पताल में एक्सपायरी दवा रखने के आरोप में कमेटी से जांच कराकर रिपोर्ट की अनुशंसा क्षेत्रीय निदेशक के पास भेजने का निर्देश दिया था ताकि कार्रवाई क्षेत्रीय निदेशक अपने स्तर पर कर सकें। रिपोर्ट पर अनुशंसा करने की जगह सिविल सर्जन ने खुद ही फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया।
Advertisement