दवा दुकानदारों के घर रेड, लाखों की ड्रग्स जब्त

तलवंडी साबो (पंजाब)। पुलिस और औषधि विभाग ने क्षेत्र के दो मेडिकल स्टोर संचालकों के घर छापा मारकर बड़ी संख्या में नशीली गोलियां बरामद कर दो व्यक्तियों को काबू किया है। वहीं, पिछले दिनों नशे के मामले में घिरे एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। डीएसपी बरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुशील कुमार नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर 28 पत्ते ऐलप्रेक्स, 12 पत्ते कैलवीडोल, 3 पत्ते ट्रामाडोल और 4 पत्ते कारडीलैक्स कुल 470 नशीली गोलियां बरामद की गई। दूसरे मामले में पुलिस ने गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक निवासी शेखपुरा के घर रेड की, जहां घर के पिछली तरफ भूसे में छिपाकर रखी गई 25,200 गोलियां एटीजोरम, 300 गोलियां ट्रामाडोल बरामद की। इनकी कीमत पौने दो लाख रुपए बताई गई है। उक्त दोनों लोगों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि बीती  तलवंडी साबो के शर्मा मेडिकल हॉल से छापेमारी के दौरान नशीली दवाओं की बरामदगी हुई थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग ने उक्त मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 5 हफ्तों के लिए सस्पेंड कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
Advertisement