मॉल के मेडिकल स्टोर पर छापा, आयुर्वेदिक दवाइयां जब्त

मुंबई। एफडीए ने ठाणे के एक फेमस मॉल में स्थित मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर हजारों रुपए कीमत की आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद की हैं। आरोप है कि इन दवाओं से शुगर, दिल आदि बीमारियों से सौ फीसदी निजात मिलने का दावा किया जा रहा था। एफडीए के अधिकारी ने बताया कि ड्रग एंड मैजिक रेमिडिज एक्ट के तहत किसी भी दवा की गुणवत्ता को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बेचा जा सकता। ऐसा दावा कर दवा बेचना न केवल उपभोक्ता को भ्रमित करना है, बल्कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार नियमों के साथ खिलवाड़ भी है। एफडीए कोकण क्षेत्र के ज्वाइंट कमिश्नर वी.टी. पौनिकर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ठाणे के एक मॉल के अंदर कुछ ऐसी दवाइयां बेची जा रही हैं, जिससे शुगर, दिल की बीमारियों से पूरी तरह निजात मिलने का दावा किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। मौके से 25 हजार रुपये की दवाइयां मिलीं।
एफडीए अधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर और गोदाम से कुल 40 तरह की दवाइयां बरामद की गई हैं। इनमें अधिकतर कथित तौर पर मोटापा कम करने, सेक्स पॉवर को बढ़ाने से लेकर डिलिवरी से पहले और बाद में अतिरिक्त ताकत देने वाली, शुगर से निजात पाने, दिल की धमनियों में ब्लॉकेज को रोकने इत्यादि की दवाइयां शामिल हैं। इनमें कुछ दवाइयां दिमाग की शक्ति बढ़ाने, डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स गिरने से बचाने के साथ ही कैंसर जैसी बीमारी से निजात दिलाने का दावा करने वाली भी हैं। डॉक्टरों के अनुसार इन दवाइयों के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी दूसरी समस्या भी हो सकती है। जांच में पाया गया कि ये दवाइयां मेडिकल स्टोर में ठाणे के यशोधन नगर स्थित एक गोदाम से पहुंचती हंै। इन दवाओं को कब्जे में लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement