गाजर(Carrot) खाने के जबरदस्त फायदे क्या है ?

विटामिन -ए से भरपूर गाजर आँखों की रौशनी बढ़ाने में कारगर 

गाजर जूस सेवन रोग प्रतिरोधकता क्षमता में वृद्धि कर इम्युनिटी को मजबूत करने में सहायक 

गाजर का सेवन या जूस में विटामिन-E ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में मददगार 

गाजर के जूस में फाइबर अधिक और कैलोरी कम की मात्रा वजन कम करने में असरदार 

कच्ची गाजर को सलाद में शामिल करके स्किन को यूवी किरणों से बचाव कर सकते है | 

गाजर का सेवन नियमित तौर और उचित मात्रा करना लाभदायक साबित होता है |