चीटियों से है परेशान तो घर से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अपनायें ये उपाय 

घर में बढ़ती हुई चीटियों की संख्या ने लोगों के लिए समस्या पैदा कर दी है अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो अपनायें चीटियों को घर से बाहर करने के लिए ये बेस्ट घरेलू उपाय | 

लहसुन को कदूकस करके चीटियों के आसपास डाल दे फिर लहसुन की महक से सारी चीटियां छूमंतर हो जाएंगी | 

लहसुन का टुकड़े 

हल्दी और फिटकरी को समान मात्रा में मिलाकर फिर पूरे घर में छिड़काव कर दीजिये फिर देखिए चीटियां बिन मरे भाग जाएंगी | 

हल्दी और फिटकरी 

 सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिक्स करके स्प्रे द्व्रारा पूरे घर में छिड़क दीजिए फिर चीटियों की समस्या से राहत मिलेगी |

सिरका का प्रयोग 

अगर आप पानी में नमक मिक्स करके पोछा लगाते है तो चीटियों की समस्या में काफी मददगार साबित होगा |

नमक 

संतरे का रस निकलकर फिर गर्म पानी में मिक्स करके चीटियों के आसपास वाली जगह पर छिड़काव करेंगे तो चीटियां भाग जाएंगी | 

संतरा